लाखनोर में दिनदहाड़े खंगाला मकान
Saharanpur News - बुधवार को लाखनोर में एक शादी में गए परिवार के घर में चोर ने घुसकर 70 हजार रुपये की नगदी और जेवरात चुरा लिए। शुभम की पत्नी सोनम शादी में गई थी, तभी अज्ञात चोर ने घर में घुसकर चोरी की। पड़ोसी महिला ने...

नागल। बुधवार दोपहर लाखनोर में चोर ने एक शादी समारोह में गए परिवार का घर खंगालकर 70 हजार रुपये की नगदी सहित जेवरात चुरा लिए। बुधवार को शुभम की पत्नी सोनम मुजफ्फरनगर में एक शादी में शामिल होने गई थी तथा शुभम मोहल्ले में ही एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने चला गया। इस दौरान अज्ञात चोर ने घर में घुसकर अलमारी में रखी 70 हजार रुपये की नगदी सहित हजारों रुपये के जेवरात चुरा लिए। अचानक पड़ोसी महिला घर में गई तथा अज्ञात व्यक्ति को घर में देख महिला ने उसे पकड़ लिया। जिस पर चोर महिला को धक्का देकर फरार हो गया।
सोनम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।