Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsThief Arrested within an Hour for Stealing Bike in Nanota

बाइक चोरी के आरोपी को एक घंटे में गिरफ्तार किया

Saharanpur News - नानौता पुलिस ने एक घंटे के भीतर चोरी की गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। नगर निवासी बालिस्टर की बाइक दुकान के आगे से चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी अमित को गांव फतेहपुर से पकड़ा और जेल भेज दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 16 Jan 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on

नानौता पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपी को घटना के एक घंटे के भीतर ही चुराई गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नगर निवासी बालिस्टर पुत्र सतपाल की सहारनपुर रोड पर दुकान है। बालिस्टर ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर दुकान के आगे से उसकी बाइक चोरी हो गई। थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि घटना के एक घंटे के भीतर ही पीछा कर आरोपी क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी अमित को चुराई गई बाइक सहित गांव कुतुबपुर नहर के निकट रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जोगिंद्र सिंह, एसआई निप्पी सिंह, नीरज कुमार व जीशान खान आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें