बाइक चोरी के आरोपी को एक घंटे में गिरफ्तार किया
Saharanpur News - नानौता पुलिस ने एक घंटे के भीतर चोरी की गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। नगर निवासी बालिस्टर की बाइक दुकान के आगे से चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी अमित को गांव फतेहपुर से पकड़ा और जेल भेज दिया।
नानौता पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपी को घटना के एक घंटे के भीतर ही चुराई गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नगर निवासी बालिस्टर पुत्र सतपाल की सहारनपुर रोड पर दुकान है। बालिस्टर ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर दुकान के आगे से उसकी बाइक चोरी हो गई। थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि घटना के एक घंटे के भीतर ही पीछा कर आरोपी क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी अमित को चुराई गई बाइक सहित गांव कुतुबपुर नहर के निकट रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जोगिंद्र सिंह, एसआई निप्पी सिंह, नीरज कुमार व जीशान खान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।