सोलर प्लांट में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
Saharanpur News - रविवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने विगत दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव बेहडा खुर्द में स्थित सोलर प्लांट में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों...
छुटमलपुर। रविवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने विगत दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव बेहडा खुर्द में स्थित सोलर प्लांट में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया। एसओ ने बताया कि दोनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है।
थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी अजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस कलसिया रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी कि सामने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया। पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए दो बदमाशों हिमांशु पुत्र गिरवर सैनी निवासी खेलडी सालहापुर थाना गंगनहर रुड़की व अशरफ उर्फ कल्लू पुत्र अख्तर निवासी चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा, बाइक व चोरी किया गया दो हजार मीटर केबल बरामद हुआ है। एसओ ने बताया कि बदमाशों से बरामद केबल बहेड़ा कलां स्थित सोलर प्लांट से चोरी किया गया था। जिसके संबंध में थाने पर मुकदमा पंजिकृत है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के है और उनके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।