बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के खिले चेहरे
बुधवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। इसके साथ ही रुक-रुक कर हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। बारिश के चलते अधिकतम तापमान 6 डिग्री...
सरसावा/देवबंद। बुधवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। इसके साथ ही रुक-रुक कर हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। बारिश के चलते अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। वहीं हल्की बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। किसान अनिल सैनी, प्रदीप कुमार, नरेश गुर्जर, सुधीर शर्मा, डॉ प्रीतम सिंह, सुशील शर्मा आदि का कहना है कि इस समय बारिश की किसानों को बहुत आवश्यकता है। एक तरफ धान की पौध तैयार की जा रही है दूसरी तरफ अन्य फसलों में भी पानी की बहुत आवश्यकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को भी बारिश होने की आशंका जाहिर की है।
उधर, देवबंद में भी हल्की बारिश का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। किसानों के मुताबिक श्यामवीर त्यागी, ठा. हरवीर सिंह, ठा. अनिल सिंह, कुशलपाल सिंह पुंडीर, भगत सिंह वर्मा आदि ने बारिश को फसलों के लिए लाभदायक बताया है। किसानों का कहना है कि हल्की बारिश जमीन में नीचे तक समा जाने के चलते फसलों को इसका लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।