Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरThe path of martyr 39 s mausoleum was closed by mischievous elements by digging a pit

शहीद की समाधि का रास्ता शरारती तत्वों ने गड्ढा खोदकर कर दिया बंद

शहीद की समाधि का रास्ता शरारती तत्वों ने गड्ढा खोदकर कर दिया बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 31 March 2021 12:40 PM
share Share

नकुड़ के गांव भैरमऊ में स्थित शहीद जबर सिंह की समाधि को जाने वाले रास्ते को खोदकर कुछ लोगों ने गड्ढा बना दिया। आरोप है कि खुदाई के दौरान जेसीबी का पंजा मारकर समाधि की सीढ़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेबीसी व तीन ट्रेक्टर-ट्रालियों को कब्जे में लेकर जेसीबी चालक गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीनों ट्रेक्टर चालक फरार हो गये। शहीद के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव भैरमऊ निवासी शहीद जबर सिंह के भतीजे नितिन ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब ग्यारह बजे वह नकुड़ से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह नकुड़-गंगोह रोड़ पर स्थित शहीद जबर सिंह की समाधी के पास पहुंचा तो 10-12 लोग तीन ट्रेक्टर-ट्रालियों और जेसीबी से समाधी को जाने वाले रास्ते को खोदकर मिट्टी ट्रालियों में भर रहे थे। उसने तुरंत ही सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी व तीनों ट्रेक्टर-ट्रालियों को कब्जे मे लेकर जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस को देखते ही तीनों ट्रेक्टर चालक फरार हो गये। शहीद जबर सिंह के पिता वृद्ध सताब सिंह, भाई जगदीश व तेगसिंह आदि ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, आरोपी पक्ष का कहवना है कि उक्त रास्ता उनकी जमीन में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें