उत्तराखंड से दौलतपुर लौट रहे युवक के साथ बदमाश ने की लूट
Saharanpur News - उत्तराखंड से दौलतपुर गांव लौटे युवक को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर की लूट । राहगीरों ने लूटकर भाग रहे बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंप...
सहारनपुर/चिलकाना। संवाददाता
उत्तराखंड से दौलतपुर गांव लौटे युवक को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर की लूट । राहगीरों ने लूटकर भाग रहे बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
थाना चिलकाना के गांव दौलतपुर निवासी कुलदीप पुत्र राजपाल विकासनगर उत्तराखंड में हलवाई का काम करता है। मंगलवार देर शाम वह काम निपटा कर बस से अपने गाँव लौट रहा था। रावणपुर तिराहे पर बस से उतर कर गांव की ओर चला, तो बस से ही उतरे एक युवक ने कुलदीप को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया । इसी दौरान राहगीरो ने घटना अंजाम देकर भाग रहे बदमाश के पीछे दौड़ पड़े, जंगल में जाकर बदमाश को पकड़ लिया। शोर सुनकर मौके पर एकत्र हुई भीड़ ने बदमाश की पीटाई कर डायल 112 पुलिस को सौंप दिया। पकडे गये बदमाश के पास से लुटे हुए नौ हजार रुपये बरामद कर लिए। बेहोश युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार सुबह होश मे आने के बाद कुलदीप ने बताया कि वह विकासनगर उत्तराखंड से 31 हजार रूपए लेकर गांव के लिए चला था। पकड़ा गया बदमाश उसके साथ गंदेवड़ से बस में ही सवार हो गया था।
थाना प्रभारी बब्लू सिंह वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जहर खुरानी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पकडे गये बदमाश पर पहले भी जीआरपी थाने में लूट के मुकदमे दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।