Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTempo Accident Near Shakumbhari Devi Temple Injures Five Pilgrims Including Two-Year-Old

श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, मासूम समेत पांच घायल

Saharanpur News - बेहट सिद्धपीठ शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो वर्षीय मासूम सहित पांच श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 14 Nov 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

बेहट सिद्धपीठ शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में दो वर्ष की मासूम सहित पांच श्रद्धालु घायल हो गए है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया। जहां से एक महिला श्रद्धालु को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हादसा गुरुवार की साय करीब 6:00 बजे शाकंभरी मार्ग पर स्थित गांव चूहड़पुर कला के पास हुआ है। सहारनपुर हसनपुर चुंगी के पास स्थित अभिषेक नगर निवासी टेंपो चालक अभिषेक कुमार मोहल्ले के ही श्रद्धालुओं को लेकर सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी गया था। लौटते समय जब यह लोग गांव चूहड़पुर कला के पास घूम पर पहुंचे तो टेंपो अनियंत्रित सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 32 वर्षीय रोशनी पत्नी अमित, निधि पत्नी शिब्बू (21), संगीता पत्नी वचन (55), शिवांश पुत्र अमित (8) तथा दो वर्षीय नित्या पुत्री शिब्बू घायल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां से रोशनी की हालत गंभीर मानते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें