Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरTeenager Harassment Leads to Violent Clash One Dead in Saharanpur

नल से पानी भरने के विवाद में युवक की हत्या

हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर किशोरी के साथ छेड़खानी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। इस झगड़े में धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 16 Sep 2024 07:05 PM
share Share

हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर किशोरी से हुई छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। एक युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव अंबेहटा इस्माइलपुर (पठानपुरा) का है। रविवार को गांव की ही एक किशोरी गली में खड़े हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने युवती पर फब्तियां कस दी, जिसकों लेकर मेघराज उर्फ बनवारी व नरेश पक्ष में विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ पथराव भी हुआ। दोनों पक्षों ने कोतवाली बेहट पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन, गांव व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों की पंचायत बुलाकर मामले का निपटारा कराते हुए लिखित फैसला करा दिया था।

सोमवार को सुबह एक बार फिर इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि जितेंद्र, शुभम, दिलीप व कुलदीप पुत्रगण नरेश ने मेघराज उर्फ बनवारी के भांजे बबलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव हरिपुर थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सर पर चोट लगने से बबलू लहूलुहान हो गया। परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां से पुलिस ने घायल को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर मानते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर के आधार पर हमले के चार आरोपी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

----------

पुलिस कार्रवाई कर देती तो शायद न होती वारदात

झगड़े में युवक की मौत होने के बाद पुलिस अफसरों में खलबली मची हुई है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। एक दिन पहले ही दोनों पक्षों में पथराव हुआ था। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिस कारण अगले ही दिन एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।

ग्रामीणों का कहना है कि रविवार दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडो से वार कर घायल कर दिया था। इस बात तो लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। लेकिन, बाद में खुद ही पंचायत में फैसला भी कर लिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की थी। जिस कारण हौंसला इतना बढ़ गया कि सोमवार को एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।

-------वर्जन

पठानपुर गांव में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख