Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTeachers Union Meeting Addresses Local Education Issues in Nakur UP

शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन

Saharanpur News - रविवार को नकुड़ के सरस्वती ज्ञान कलश विद्या मंदिर में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसमें स्थानीय शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और शिक्षा प्रणाली में सुधार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 13 Oct 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को नकुड़ क्षेत्र में स्थित सरस्वती ज्ञान कलश विद्या मंदिर में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय शिक्षकों की समस्याएं जानी तो शिक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए विचार विमर्श किया गया। संगठन पदाधिकारियों ने पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा से वंचित रहने वाली बालिकाओं के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया गया। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त स्कूलों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। निजी स्कूलों में विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। वहीं 24 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय पर महापंचायत का करने की चेतावनी दी। मान्यता प्राप्त स्कूलों को निशुल्क बिजली पानी देने के लिए भी चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह, ललित धीमान, जनक सिंह, हंस कुमार, निजेश त्यागी, राजेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, अजय सैनी समेत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें