लक्ष्य निर्धारित नहीं, आज से शुरू होगी गेहूं की खरीद

इस बार किसानों को गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद है। जिस कारण सरकार ने भी गेहूं खरीद के लिए पूरी तैयारी कर ली है। एक अप्रैल से ही सहारनपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 31 March 2021 11:41 PM
share Share

इस बार किसानों को गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद है। जिस कारण सरकार ने भी गेहूं खरीद के लिए पूरी तैयारी कर ली है। एक अप्रैल से ही सहारनपुर में गेहूं की खरीद शुरू होगी। इसके लिए जिलेभर में 96 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से गेहूं खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है।

आमतौर पर अप्रैल के प्रथम सप्ताह में गेहूं की फसल की कटाई शुरू होती है। जिसे देखते हुए सरकार ने इस बार एक अप्रैल से ही गेहूं खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सभी 96 क्रय केंद्रों पर व्यवस्था पूरी कर दी गई है। बोरा, कांटा, झरना क्रय केंद्रों को उपलब्ध कराया गया है। गेहूं खरीद सेंटरों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिला विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी के मुताबिक, किसान स्वयं या परिवार के किसी नामित सदस्य द्वारा भी केंद्र पर गेहूं बेचा जा सकेगा। पंजीकरण प्रपत्र में कृषक तथा उसके परिवार के एक नामित सदस्य का आधार नम्बर फीड करने की व्यवस्था और इस आधार नम्बर की पंजीकरण के समय ही सीडिंग कराई जा रही है। गेहूं खरीद के लिए किसान के मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसके माध्यम से पंजीकरण प्रकिया को लॉक कर पूर्ण किया जायेगा। किसानों का मोबाइल नम्बर, बैंक खाता संख्या, आधार नम्बर यूनिक रखा गया है। तीनों नम्बरों से केवल एक बार ही पंजीकरण किया जा सकेगा।

-1975 रुपये तय है गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य

सरकार ने इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये तय किया है। गेहूं खरीद के लिए बनाए गए क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीद होगी। मंडी परिषद के अधिकारी इस पर पैनी नजर बनाए रहेंगे।

-वर्जन

एक अप्रैल से गेहूं की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोल दिए जाएंगे। किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपनी फसल को बेच सकेंगे। इसके लिए हर जरूरी व्यवस्था क्रय केंद्रों पर की गई है।

-अशोक कुमार गुप्ता, सचिव मंडी परिषद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें