स्पष्ट नहीं हुआ मौत का कारण, विसरा जांच को भेजा
Saharanpur News - सुंदरपुर के एक घर में महिला बबली ठाकुर का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, इसलिए विसरा जांच के लिए भेजा गया। महिला अकेली रहती थी और गर्दन पर चोट के निशान पाए गए, जिससे...
थाना क्षेत्र के गांव सुन्दरपुर स्थित घर के कमरे में मिले महिला के शव मामले में थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका है। जिस कारण विसरा जांच को भेज दिया गया है। बुधवार के दिन सुन्दरपुर निवासी महिला बबली ठाकुर का शव उसके कमरे में मिला था। महिला घर पर एकेली ही रहती थी, जिसके गर्दन पर निशान दिखाई देने के कारण घरवालों को महिला की हत्या किए जाने का शक हुआ था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया पोस्ट मार्टम मे मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण नमूना लेकर विसरा जांच के लिये भेजा गया है। विसरा की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का सही पता लग पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।