चौकीदार की हत्या के 4 दिन बाद भी नहीं हो पायी रिपोर्ट दर्ज
Saharanpur News - सहारनपुर में एक चौकीदार का शव पेड़ पर लटका मिला है, लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मृतक के बेटे दीपक ने हत्या की आशंका जताई है। ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग रिपोर्ट दर्ज कराने...
सहारनपुर बुधवार की रात गागलहेडी थाना क्षेत्र के कैलाशपुर बिजली घर के पास काटी जा रही कालोनी में चौकीदार का शव पेड़ पर लटका मिला था। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई हैं। ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के कई सामाजिक लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की हैं, दूसरी ओर पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही हैं।
मामले में मृतक चौकीदार के लड़के दीपक ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। दीपक का कहना था कि उनके पिता आत्महत्या नहीं कर सकते है, उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इस पर मोहिद्दीनपुर ग्राम प्रधान जाहिद, पूर्व प्रधान राकेश कुमार, कैलाशपुर प्रधान बबलू, पूर्व प्रधान बंटी, धर्मवीर, नरेश, रामकुमार, राजबल, हरिराम, सोनू, अंकुर आदि ने भी पीड़ित दीपक का पक्ष रखते हुए थाना पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगायी है, लेकिन बात नही बन पायी है। उधर एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ है । पुलिस ने शव का बिसरा सुरक्षित कर फोरेंसिक लैब के लिए भेजा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।