ओजपुरा में चौकीदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका
सहारनपुर के मोहल्ला ओजपुरा में एक रिटायर्ड दारोगा के निर्माणाधीन प्लाट पर ड्यूटी कर रहे चौकीदार यशपाल की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला ओजपुरा में रिटायर्ड दारोगा के निर्माणाधीन प्लाट पर ड्यूटी कर रहे चौकीदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच जारी है।
गांव रूपड़ी कपूरपुर निवासी 60 वर्षीय यशपाल एपेक्स सिक्योरिटी कंपनी में कार्य करते थे। मोहल्ला ओजपुरा में निर्माण कार्य के चलते एक प्लाट पर कंपनी की ओर से यशपाल की ड्यूटी लगाई थी। शुक्रवार शाम यशपाल घर से ड्यूटी के लिए आया था। शनिवार सुबह प्लाट में उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि यशपाल की नाक और कान से खून बह रहा था और सिर पर चोट का निशान था। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने लिए। मृतक के बेटे रवि ने आरोप लगाया कि जिस प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा है, वह विवादित है। इस पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एसपी ने बताया कि यशपाल दमे का मरीज था। माना जा रहा है कि इसी के चलते नाक से खून आया। बाएं कान और अंगुली में चूहे के काटने का निशान है, इसी के चलते खून निकला होगा। यशपाल के परिवार में तीन बेटे रवि, सूरज व समीर और चार बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति तंग है।
0-वर्जन--
शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें हार्टअटैक से मौत आयी है। लेकिन जांच जारी है।
अभिमन्यु मांगलिक, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।