Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSuspicious Death of 30-Year-Old Anas in Mohali Suicide Notes Found

देवबंद के अनस का मोहाली में कमरे में लटका मिला शव

Saharanpur News - देवबंद नगर के मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी अनस (30) की पंजाब के मोहाली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला, जबकि उसकी महिला मित्र निधि (23) का शव फर्श पर था। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 21 Nov 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

देवबंद नगर के मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी अनस (30) की पंजाब के मोहाली में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसी के कमरे में फंदे से लटका मिला। जबकि पास में ही उसकी महिला मित्र का शव के साथ दोनों के सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किए हैं। गुरुवार को अनस का शव परिजनों द्वारा देवबंद लाया गया और देर शाम सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी मो. शमशाद का पुत्र अनस पंजाब के मोहाली में एयर कंडीशनर का काम करता था। वह मोहाली स्थित फेज-1 में किराए पर रह रहा था। बिहार निवासी उसकी महिला मित्र निधि (23) भी साथ रहती थी। मंगलवार को अनस के कुछ दोस्त उसे फोन कर रहे थे। फोन नहीं उठने पर वह कमरे पर पहुंचे। जब काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा तो अनस का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। जबकि निधि का शव फर्श पर पड़ा हुआ था, उसके गले में भी फंदा पड़ा था। पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट भी मिले, जिसमें अनस और निधि ने मनीष नाम के व्यक्ति पर उन्हें धमकियां देकर परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, अनस की मौत की खबर लगते ही उसके घर लोगों की भीड़ जुटने लगी। गुरुवार को शव देवबंद पहुंचने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। रात में शव को करंजाली मार्ग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें