Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSugarcane payment 764 in district and 2813 crore outstanding in mandal

गन्ना भुगतान: ज़िले में 764 तो मंडल में 2813 करोड़ बकाया

Saharanpur News - जुलाई का पहला हफ्ता बीत गया हैं लेकिन ज़िले में 764 करोड़ व मंडल में 2813 करोड़ का गन्ना मूल्य बकाया हैं। गांगनौली 30% व नानौता ने 45% ही भुगतान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 6 July 2020 10:44 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना भुगतान: ज़िले में 764 तो मंडल में 2813 करोड़ बकाया

जुलाई का पहला हफ्ता बीत गया हैं लेकिन ज़िले में 764 करोड़ व मंडल में 2813 करोड़ का गन्ना मूल्य बकाया हैं। गांगनौली 30% व नानौता ने 45% ही भुगतान किया है। सरसावा व गागलहेड़ी मिल भी पिछड़ी हैं। यही नहीं, देरी से भुगतान पर ज़िले में 24 करोड़ व मंडल में 128 करोड़ का ब्याज हो गया है।ज़िले में इस साल 1670 करोड़ की गन्ना खरीद हुई है जिसके साथ एक 5 जुलाई तक महज 906 करोड़ का ही भुगतान हो सका है। 764 करोड़ का बकाया हैं जबकि 24 करोड़ ब्याज हो गया हैं।

चीनी मिलवार बात करें तो देवबंद त्रिवेणी मिल ने 538 करोड़ की गन्ना खरीद की हैं और 362 करोड़ का 67.3% भुगतान किया है। 176 करोड़ का बकाया हैं। बजाज गांगनौली ने 303 करोड़ की गन्ना खरीद के सापेक्ष (29.9%) यानि 90 करोड़ का ही भुगतान किया हैं।

उत्तम शेरमऊ मिल ने 287 करोड़ के सापेक्ष 177 करोड़ (61.6%) का भुगतान किया है। गागलहेड़ी दया शुगर मिल ने 135 करोड़ में से 73 करोड़ (54.5%) का भुगतान किया है। कॉपरेटिव में नानौता मिल ने 254 करोड़ की गन्ना खरीद के सापेक्ष 114 करोड़ (44.8%) का ही भुगतान किया है। 140 करोड़ का बकाया हैं जबकि सरसावा मिल ने 152 करोड़ के गन्ना मूल्य में से 89 करोड़ (58.6%) का भुगतान किया है। 63 करोड़ का बकाया हैं।

गत वर्ष के मुकाबले कम हैं भुगतान

यही नहीं, गत वर्ष के मुकाबले भी कम भुगतान है। गत वर्ष इस समय तक 70% भुगतान हुआ था जबकि इस साल 54.2% ही भुगतान हो सका है। हालांकि गत वर्ष के मुकाबले इस साल 200 करोड़ की ज्यादा खरीद हुई हैं। गत वर्ष 1476 करोड़ की गन्ना खरीद के सापेक्ष 1032 करोड़ का भुगतान था। जबकि इस साल 1670 करोड़ की गन्ना खरीद के सापेक्ष 5 जुलाई तक 906 करोड का ही भुगतान हो सका हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें