अग्निवीर अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण हुआ
Saharanpur News - सहारनपुर में अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण सफल रहा। सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। भर्ती रैली 24 दिसंबर से डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम...
सहारनपुर। अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों का शनिवार को दूसरे दिन मेडिकल परीक्षण सफल हुआ। मेडिकल परीक्षण में सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। आज रविवार को अंतिम दिन भी अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। 24 दिसंबर से शहर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पर अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया। इसमें गुरुवार तक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 13 जिलों के करीब 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लिया। रैली में दौड़ कार्यक्रम गुरुवार तक निर्धारित था। शुक्रवार से सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल प्रशिक्षण शुरू हुआ। शनिवार को भी अभ्यर्थियों का मेडिकल हुआ। स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली कार्यक्रम का आज अंतिम दिन हैं।
आज भी मेडिकल परीक्षण, कार्यक्रम ख़त्म
स्टेडियम पर अग्निवीर भर्ती रैली का 24 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा हैं। भर्ती रैली शेड्यूल के अनुसार दो जनवरी तक अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। अब पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण की प्रकिया को पूरा किया जाएगा। आज रविवार को अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम समाप्त होगा।
इन जिलों के अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।