Successful Inspection of Devband-Rudki Railway Line by CRS Dinesh Chand Deshwal देवबंद-रुड़की रेल मार्ग का सफल ट्रायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSuccessful Inspection of Devband-Rudki Railway Line by CRS Dinesh Chand Deshwal

देवबंद-रुड़की रेल मार्ग का सफल ट्रायल

Saharanpur News - देवबंद-रुड़की रेलमार्ग का निरीक्षण सीआरएस दिनेश चंद देशवाल ने शनिवार को किया। उन्होंने मोटर ट्रॉली पर ट्रायल किया और 130 किमी की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाकर सुरक्षा मानकों का परीक्षण किया। निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 30 March 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
देवबंद-रुड़की रेल मार्ग का सफल ट्रायल

देवबंद नार्दन रेलवे के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने शनिवार को देवबंद-रुड़की रेलमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ पहले मोटर ट्रॉली पर ट्रायल किया। जिसके बाद उन्होंने ट्रैक पर 130 किमी की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाकर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मानकों को बारीकि से परखा। सीआरएस के मुताबिक रेलमार्ग का अंतिम ट्रायल सफल रहा है।

देवबंद-रुड़की रेलमार्ग के निरीक्षण से पूर्व सीआरएस दिनेश चंद देशवाल समेत अन्य अधिकारियों ने देवबंद स्टेशन पर शनिवार को पूजा अर्चना की। इस दौरान पंडित मुकेश शांडिल्य ने पूजा संपन्न कराई। इसके बाद आठ मोटर ट्रॉलियों में सवार होकर अधिकारियों ने ट्रैक का निरीक्षण आरंभ किया। इस दौरान रेलमार्ग पर पड़ने वाले बड़े और छोटे ब्रिज के साथ-साथ बंहेड़ा खास और झबरेड़ा रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित इमारत यार्ड, लेवल क्रासिंग आदि पर सुरक्षा से जुड़े मानकों को बारीकि से परखा। सीआरएस बीच-बीच में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। मोटर ट्रॉली के बाद सीआरएस शाम रुड़की से 6 बजे 100 से 120 किमी की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाकर देवबंद पहुंचे। जिसके बाद वह 6.17 पर स्पेशल ट्रेन पर पुन: देवबंद से रुड़की के लिए सवार हुए। इस दौरान वह देवबंद से रुड़की तक का 29.50 किमी के रेलमार्ग पर 130 किमी प्रति घंटा की गति से चलाकर ट्रायल करेंगे।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार ने बताया कि देवबंद-रुड़की रेलमार्ग पर सीआरएस का ट्रायल सफल रहा है। बताया कि सुरक्षा से जुड़े सभी मानक सही पाए जाने पर सीआरएस ने संतुष्टि जताई है। इस दौरान उनके साथ चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर (सीएओ बीएस तोमर, चीफ इंजीनियर कश्मीरी गेट, दलीप कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर ब्रिज आरपी सिंह, मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार समेत दिल्ली और मुरादाबाद मंडल के कंस्ट्रक्शन समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।