Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStudents Protest Against Irregularities in Exam Answer Sheets at Maa Shakumbhari University

मांगों को लेकर एमएसयू वीसी का घेराव

Saharanpur News - सहारनपुर के मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति प्रो वाई विमला का घेराव किया। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में अनियमितताओं का आरोप लगाया और दोबारा जांच की मांग की। छात्रों ने फर्स्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 20 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर एमएसयू वीसी का घेराव

सहारनपुर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वाई विमला का घेराव किया और उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग की।

पुंवारका स्थित मां शाकुंभरी विवि में मुजफ्फरनगर डीएवी के एमएससी(मेथमेटिक्स) प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कुलपति का घेराव किया। बताया कि दिसंबर 2024 (ओड सेमेस्टर) में एमएससी की फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं में काफी अनियमितता बरती गई है। हमारी अपेक्षा और प्रयासों के विपरित प्राप्तांक मिले हैं। विद्यार्थियों ने सभी प्रभावित छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग को लेकर कुलपति का घेराव किया और नारेबाजी की। घेराव करने वालों में आशीष पंवार, अनमोल त्यागी, राहत अली, आकाश शर्मा, विपुल, अरुण, भारत, नर्गिस, अंजलि, मऩ्नू त्यागी, अंकुश, निशा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें