Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStudents 39 faces blossomed after seeing paper

पेपर देख खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

Saharanpur News - यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं व 12वीं का हिन्दी का पेपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 18 Feb 2020 11:58 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं व 12वीं का हिन्दी का पेपर हुआ। आसान पेपर को देखकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र चेहरों पर मुस्कान लिए बाहर आएं।बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 10वीं व 12वीं हिन्दी का पेपर हुआ। परीक्षा छूटने के बाद जब शहर के गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में विभिन्न कॉलेजों की परीक्षा देने वाली छात्राओं से बात की गई। उन्होंने पेपर बहुत ही आसान बतया। छात्रा रिया ने बताया कि पेपर बहुत आसान रहा। पेपर में बाहर से कोई प्रश्न नहीं आएं। छात्रा मदीहा ने बताया कि सभी प्रश्न याद किए हुए आएं हैं। वहीं छात्रा पायल, तिथि के अनुसार, हिन्दी प्रथम का पेपर बहुत आसान था। उन्होंने सभी सवाल हल किए हैं। हालांकि जिन छात्राओं से प्रश्नों के उत्तर गलत कर दिए थे, उनके चेहरे उतरे नजर आए। छात्रा नजमा प्रश्नपत्र बेहद आसान रहा। शत-प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर सही लिखे है। अब फोकस आगामी अन्य विषयों की परीक्षाओं पर है।छात्र विशांत संगम ने कहा कि पहले पेपर के लिए बहुत मेहनत की थी, सभी सवाल हल किए। पहला प्रश्न पत्र अच्छा चले जाने के बाद राहत मिली है। छात्र अवतार व विनायक का कहना था कि पेपर में सभी प्रश्न करने से हिम्मत बढ़ गई है। मेरे साथ मेरे सभी दोस्तों का पेपर बहुत अच्छा गया है। परीक्षा हॉल से निकलने के बाद सहपाठियों से चर्चा की। छात्र सौरभ, उज्जवल ने बताया कि पेपर परीक्षा के दौरान 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था। यह रामबाण साबित हुआ। अतिरिक्त मिलने के कारण आसानी से प्रश्न पत्र को पढ़ने के बाद समय रहते प्रश्न पत्र को हल कर दिया। 0-परीक्षा देने पहुंचा दिव्यांग छात्रयूपी बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुई। गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज पर सुबह की पाली में देहात क्षेत्र से आए दिव्यांग छात्र मोंटी सभी के आकर्षण रहा। उसके हौंसले की सभी ने दाद दी। पेपर देने के बाद दिव्यांग छात्र मोंटी से बात की गई तो उसने कहा कि वह पहली बार बोर्ड परीक्षा देने आया। बैचेनी है, लेकिन हौंसला कम नहीं हुआ। सुबह की पाली में वह अपने सहपाठियों के साथ पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें