छात्र प्रिंस ने टॉप टेन सूची में जगह बनाई
Saharanpur News - आदेश इंटर कालेज बड़गांव के कक्षा 10 के छात्र प्रियांशु पुण्डीर ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर जहां जिला टाप टेन में हासिल किया वहीं कालेज टाप किया...
आदेश इंटर कालेज बड़गांव के कक्षा 10 के छात्र प्रियांशु पुण्डीर ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर जहां जिला टाप टेन में हासिल किया वहीं कालेज टाप किया है। उक्त उपलब्धि हासिल करने पर छात्र के परिजनों में हर्ष का माहौल है। प्रियांशु पुंडीर ने बताया कि उसने परीक्षा पास करने को 10से 12 घंटे कड़ी रोज़ मेहनत की।
प्रियांशु के पिता जयदेव आदर्श इंटर कालेज में भोतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं।प्रियांशु अपनी सफलता का श्रेय माता पिता वह गुरूजनो को देते कहते हैं कि उनके मार्गदर्शन से सफलता मिली। प्रियांशु आगे चलकर आईआई टी कर इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहता है। उधर जन सर्वोदय पब्लिक हाई स्कूल चंदपुर के छात्र अभिषेक ने 86प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप किया है। प्रधान चार्य रविन्द्र राणा ने छात्र को बधाई दी है।
एसडी नेशनल पब्लिक हाई स्कूल जड़ौदा पांडा केकक्षा 10 में छात्रा खुशी त्यागी ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उज्जवल ने 87 प्रतिशत व क्रिति भारद्वाज ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रबन्धक मनोज त्यागी ने छात्रों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।