Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStruggle due to the founding of 20 infected in the district

जिले में 20 संक्रमितों के मिलने से हड़कंप

Saharanpur News - जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया। कोरोना के 20 नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 25 March 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on

जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया। कोरोना के 20 नए पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 87 पहुंच गई हैं।

जिले में दिनोंदिन कोरोना फैल रहा है। हालात पिछले साल जैसे बनते जा रहे है। आए दिन कोरोना का आंकड़ा 10 के आसपास चल रहा है। बुधवार को कोरोना के 20 नए पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमितों में फरीदपुर, नकुड, मायाहेड़ी, सरसावा, नारायणपुरी, गोविंद नगर, राम नगर, चुनहेटी गाड़ा, प्रताप नगर, डिगौली आदि के रहने वाले है। जिन्हें होम आईसोलेट कर दिया गया है। इनके साथ ही पांच संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 87 हो गई हैं। 10550 में से 10463 स्वस्थ हो गए। उधर, सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें