सख्ती: ठेकेदारों पर कारवाई, कई पर लगा जुर्माना
मुरादनगर हादसे के बाद निर्माण कार्यों पर सख्ती शुरू कर दी है। अधिशासी अभियंता ने कई ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। कार्यों में देरी पर चार लाख...
मुरादनगर हादसे के बाद निर्माण कार्यों पर सख्ती शुरू कर दी है। अधिशासी अभियंता ने कई ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। कार्यों में देरी पर चार लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। रोडवेज बस स्टैंड की जमीन के मामले में भी ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया।
हाल ही में मुरादनगर में नवनिर्मित भवन के गिरने से हादसा हुआ था। जिसके बाद नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों की जांच के लिए अभियान चलाया गया था। साथ ही ठेकेदारों को सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय से पुराना कराने के निर्देश दिए थे। काम में देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि टीएस कांट्रेक्टर पर शौचायल निर्माण में देरी पर आठ-आठ हजार रुपये का जुर्माना किया गया। जुबली पार्क की पार्किंग निमार्ण में हुई देरी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। मानकमऊ बस स्टैंड की जमीन तैयार करने में हुई देरी पर ठेकेदारों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्त ने कहा कि सभी इंजीनियर्स को साइट पर पहुंचकर अपनी देखरेख में निर्माण कराने के निर्देश दिए गये हैं। समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। जहां भी खामियां पाई जाएंगी। संबंधित जेई और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।