बेसिक स्कूल में चूल्हे पर बनता मिला खाना, स्पष्टीकरण मांगा
सहारनपुर के प्राथमिक विद्यालय भागूवाला में मिड डे मील पकाने के लिए चूल्हे का उपयोग किया गया, जिस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और सरकारी नियमों का उल्लंघन...
सहारनपुर प्राथमिक विद्यालय में चूल्हे पर खाना बनाने को लेकर बीएसए ने कड़ा रूख अपनाया हैं। मिड डे मील पकाने की अव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा हैं। सोमवार को मुजफ्फराबाद के प्राथमिक विद्यालय भागूवाला का निरीक्षण किया था। जिसमें चूल्हे पर खाना बनता हुआ मिला। यह स्थिति ना केवल बच्चों की सेहत के लिए जोखिमपूर्ण है, बल्कि सरकारी नियमों के भी खिलाफ है।
बीएसए द्वारा मुजफ्फराबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भागूवाला स्कूल का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान स्कूल में बच्चों के लिए चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। इसको लेकर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। चूल्हे पर खाना पकाना न केवल खतरनाक है, बल्कि इससे धुंआ भी फैलता है, जो बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है। फिलहाल विभाग द्वारा स्कूल प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में बच्चों के भोजन से जुड़ी कोई भी गड़बड़ी ना हो। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0-वर्जन
-एक स्कूल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें मिड डे मील भोजन सही ढंग से नहीं बनता मिला। इसको लेकर प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया हैं। बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
- कोमल चौधरी, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।