दुकान का आधा शटर डालकर सामान बेचने वालों पर सख्ती
पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान शनिवार को अंबाला रोड बाजार ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने पुलिस को देखकर दुकान बंद कर देना और पुलिस के...
सरसावा। पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान शनिवार को अंबाला रोड बाजार ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने पुलिस को देखकर दुकान बंद कर देना और पुलिस के जाने के बाद दुकान खोल कर सामान देने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि यदि भविष्य में ऐसा उल्लंघन पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस ने पुलिस बल के साथ अंबाला रोड नकुल रोड मेन बाजार पालिका बाजार आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बिना मास्क लगाकर सड़कों पर बेवजह घूम रहे युवाओं को रोककर कोरोना का पाठ पढ़ाया तथा उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। उन्होंने ऐसे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा जो पुलिस के आने पर दुकान का शटर डाल देते हैं, जाने के बाद शटर खोलकर सामान बेचने लग जाते हैं, अब ऐसे दुकानदारों को पुलिस नहीं समझाएगी बल्कि उनकी फोटो खींच कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। दुकानदारों को भी चाहिए कि वे करुणा संक्रमण काल में शासन प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना की चैन को बनने से रोका जा सके। इस दौरान एस राजकुमार यादव, लोकेश कुमार, रईस अहमद के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।