रात को चेकिंग पर निकले एसएसपी, हड़कंप
Saharanpur News - देर रात को अचानक एसएसपी जिले के भ्रमण पर निकले। जिसके बाद पूरे जिले में खलबली मच गई। डयूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई।...
देर रात को अचानक एसएसपी जिले के भ्रमण पर निकले। जिसके बाद पूरे जिले में खलबली मच गई। डयूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही खनन के ट्रकों की जांच की।
एसएसपी डॉ. एस चनप्पा शुक्रवार देर रात को अचानक क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकल गए। सबसे पहले एसएसपी कलसिया पहुंचे। राते में जहां भी पीआरवी मिली वहां पर रूककर चैकिंग गई। इसके साथ ही खनन से लदे वाहनों की भी जांच की गई। इसके बाद खनन बेल्ट में पहुंच गए। बेहट, चिलकाना, टोडरपुर में पहुंचे। जगह-जगह चैकिंग की सूचना पर खलबली मच गई। कुछ पुलिसकर्मी सोते हुए मिले। जिस पर एसएसपी ने सख्त हिदायत दी। साथ ही ओवर लोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई।
एसएसपी डॉ. एस चनप्पा का कहना है कि रात को अचानक चैकिंग की गई। कई जगह पर पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है। खनन के ओवर लोड वाहनों की भी जांच की गई और कागज चैक किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।