ब्लॉक स्तरीय स्पेल-बी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
देवबंद खंड संसाधन केंद्र में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय स्पेल-बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय साखन खुर्द की सुहानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानकी के शायान, सैनपुर की...
देवबंद खंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) गुनारसा में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय स्पेल-बी (हिंदी अंग्रेजी भाषा विकास) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय साखन खुर्द की छात्रा सुहानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानकी के छात्र शायान, उच्च प्राथमिक विद्यालय सैनपुर की छात्रा मानवी और प्राथमिक विद्यालय महतोली के छात्र प्रत्यक्ष ने अपने-अपने वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) नीलम तोमर ने बताया कि स्पेल -बी प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य भाषा विकास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में समूह में प्रतिभाग की भावना को विकसित करना है। कहा कि इसके चलते छात्र भविष्य मे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खुले मन एवं मस्तिष्क से भाग ले सके। इस दौरान योगेंद्र मलिक, शिवकुमार, डा. संजय उपाध्याय, निधि सिंघवाल, जसपिंद्र आर्य, राम भरोसे, मीनू होरा, पंकज भारती, नजम अहमद, धीरज और श्रीकांत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।