रामलला के स्वागत में विशेष पूजन
Saharanpur News - गंगोह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शिव चौक पर सजावट की। राम भक्तों ने डीजे पर राम...
गंगोह। अयोध्या में भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर गंगोह में रामलला के स्वागत में विशेष पूजन अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया। विश्वहिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा शिवचौक पर विशेष सजवाट की गई थी। यही रामभक्तों ने डीजे की धुन पर रामसंकीर्तन करने के साथ ही विजय मंत्र पडकर हनुमान चालीसा पाठ किया साथ भगवान को भोग लगाया, शंखनाद उपरान्त कल्याण मंत्रपाठ हुआ और हलवा वितरित किया। कार्यक्रम में जिला सत्संग प्रमुख राजा राम, आशु बजाज, संयोजक शिवम व सिंघम, बलोपासना प्रमुख कार्तिक पांचाल, बादल प्रधान, दीपांशु शर्मा, राजेश काका, डा. शिव बालियान, बुद्विसागर, अनिल मितल, रमेश थापा, दीपक गर्ग, निशांत, चुहड सिंह, योगी, सागर, संजय, अनिल नामदेव, लक्ष्य, उदित गर्ग, सुयश, भगत पाला राम, अतुल महाराणा, दीपक सैनी सहित बडी संख्या में श्रद्धालु रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।