महाकुंभ: सहारनपुर से प्रयागराज तक चलेगी चार स्पेशल ट्रेन
Saharanpur News - प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। सहारनपुर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। ट्रेनें अलग-अलग तारीखों...
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे ने जिले से चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया हैं। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों को 23 फरवरी तक रहेगा। सहारनपुर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर यह है कि इन ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी संख्या 04662 सहारनपुर से 20 जनवरी और सात फरवरी को रवाना होगी। ट्रेन सहारनपुर से सुबह दो बजकर 35 मिनट पर चलेगी और 19 बजे प्रयागराज के स्टेशन फाफामऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन के थर्ड एसी, सेकंड एसी और स्लीपर क्लास के लिए सीट उपलब्ध है। दूसरी गाड़ी 04528 सहारनपुर से 18 जनवरी, 21 जनवरी, 26 जनवरी, 10 फरवरी, 16 फरवरी और 24 फरवरी को सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन पर शाम छह पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04526 सहारनपुर से 19, 22, 25 जनवरी, 08 फरवरी, 18 और 22 फरवरी को दस बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और 23 बजकर 55 मिनट पर फाफामऊ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04664 केवल 25 जनवरी को सहारनपुर से रात्रि नौ बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।