Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSpecial Court for Land Dispute Resolution on October 25 in Nakur

भूमि वाद निस्तारण के लिए 25 को विशेष अदालत

Saharanpur News - नकुड़ में 25 अक्टूबर को भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए एसडीएम न्यायालय में विशेष अदालत आयोजित की जाएगी। एसडीएम संगीत राघव के अनुसार, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, 116 और 38 के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 23 Oct 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

नकुड़। भूमि संबंधी मामलों का आपसी सहमति के आधार निस्तारण करने हेतु 25 अक्तूबर को एसडीएम न्यायालय में विशेष अदालत का आयोजन किया जाएगा।

एसडीएम संगीत राघव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, धारा 116 व धारा 38 के अन्तर्गत भूमि संबंधी मामलों का आपसी सहमति व सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जा सकता है। इस प्रकार के वादों के निस्तारण के लिए 25 अक्तूबर को विशेष अदालत आयोजित की जाएगी। एसडीएम ने विशेष अदालत दिवस पर समस्त राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपालों को अपने-अपने अभिलेखों के साथ सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक एसडीएम न्यायालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इसके अलावा धारा 24, धारा 116 व धारा 38 के वादों के पक्षकार अपने अधिवक्ता के साथ उक्त दिवस में अपना वाद प्रस्तुत कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें