विशेष अदालत में निस्तारित हुए 105 मामले
नकुड़ एसडीएम कोर्ट में विशेष अदालत दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 105 भूमि संबंधी वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हुए। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि विभिन्न धाराओं में कुल 61 वाद एसडीएम कोर्ट और...
नकुड़ एसडीएम कोर्ट में विशेष अदालत दिवस का द्वितीय अभियान चलाया गया। जिसमें सुबह दस से शाम चार बजे तक भूमि संबंधी 105 वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हुए।
बुधवार को आयोजित विशेष अदालत दिवस में एसडीएम, एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार कोर्ट के अंतर्गत भूमि संबंधी विभिन्न धाराओं में सहमति के आधार पर वादों का त्वरित निस्तारण किया गया। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि एसडीएम कोर्ट में धारा 38/2, धारा 116, धारा 176 व धारा 24 के अंतर्गत 31 वाद व न्यायिक एसडीएम कोर्ट में धारा 38(2) व धारा 116 के अंतर्गत 30 वाद सहित कुल 61 वादों का सहमति के आधार पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा तहसीलदार कोर्ट में धारा 34/35 नामांतरण के 25 व धारा 38 (6) के अंतर्गत खतौनी अंश दुरुस्ती के 19 वाद सहित कुल 44 वादों का सहमति के आधार पर निस्तारण किया गया। एसडीएम ने बताया कि न्यायलय में कई वर्षों से लंबित विवाद सहमति के आधार पर निस्तारित करने हेतु विशेष अदालत दिवस का आयोजन कर त्वरित न्याय देने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान लेख़पाल व अधिवक्ताओं सहित अनेक किसान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।