Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSpecial Court Day at SDM Court Behat on November 27 for Settlement of Cases
27 नवंबर को बेहट में मनाया जाएगा विशेष अदालत दिवस
Saharanpur News - एसडीएम कोर्ट बेहट में 27 नवंबर को विशेष अदालत दिवस मनाया जाएगा। इस दिन, आपसी सहमति और सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें उप...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 22 Nov 2024 10:57 PM
बेहट। एसडीएम कोर्ट बेहट में 27 नवंबर को विशेष अदालत दिवस मनाया जाएगा। एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा (24), धारा 38(1) व धारा 116 के विचाराधीन वादों में से जिन वादों का निस्तारण आपसी सहमति एवं सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है। इसके लिए 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक एसडीएम कोर्ट में विशेष अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उप जिलाधिकारी/ उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वादों को सुनने के बाद निस्तारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।