सपा ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली
समाजवादी पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में ज़िले की पांचों तहसीलों पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया और कृषि कानून वापसी को लेकर ज्ञापन दिए। शहर में...
समाजवादी पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में ज़िले की पांचों तहसीलों पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया और कृषि कानून वापसी को लेकर ज्ञापन दिए। शहर में विधायक और सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने मोर्चा संभाला।
संजय गर्ग ने गणतंत्र दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों नंद वाटिका, लोहा बाजार, नुमाइश कैंप, गढ़ी मलूक, काली माता मंदिर, सरबतिया पीर, एसडी इंटर कॉलेज, किला नवाबगंज, शाह मदार, इंदिरा चौक, रहमानी चौक, नया चिलकाना अड्डा, खाता खेड़ी, प्रताप नगर, कंबोह का पुल, राघढो का पुल, खलासी लाइन, आईटीसी लोडिंग गेट, मेहंदी सराय आदि क्षेत्रों में किसानों को समर्थन में तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर रैली से मार्च किया और ध्वजारोहण कार्यक्रम किए। इस दौरान गर्ग ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। हमें संविधान का सम्मान और आपसी भाईचारा तथा सामाजिक सौहार्द को हर कीमत पर बनाए रखना है। कहा समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और रहेगी। मो आजम शाह, मुस्तकीम राणा, इसरार प्रमुख, शेखर राणा, अनवर खान वारसी, पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा आदि रहे।
सपा जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाडा के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, जो मल्हीपुर रोड रोड नयागांव से आरंभ हुई। लेकिन जैन कॉलेज रोड पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस से नोकझोंक हुई लेकिन बैरंग लौटना पड़ा। मेहरबान, डॉ फैयाज अहमद, नवाब अहमद, अनीश, जुनेद गाड़ा व मुजम्मिल आदि रहे। सपा नेता अब्दुल गफूर के नेतृत्व में मवीकलां दिल्ली रोड से कलक्ट्रेट तक किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन सपा नेता चकमा देकर निकल गए। अर्जुन पंडित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।