Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरSmart City Three shopping complexes multistory parking to be built

स्मार्ट सिटी : तीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी

सहारनपुर शहर के विकास अब जल्द ही पंख लगने वाले हैं। महानगर में तीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टी स्टोरी पॉर्किंग बनाई जाएगी। खाताखेड़ी, अंबाला रोड बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 6 Nov 2020 03:18 AM
share Share

सहारनपुर। संवाददाता

सहारनपुर शहर के विकास अब जल्द ही पंख लगने वाले हैं। महानगर में तीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टी स्टोरी पॉर्किंग बनाई जाएगी। खाताखेड़ी, अंबाला रोड बस स्टैंड ओर जुबली पार्क में शॉपिंग कांप्लेक्स और मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। परियोजना पर काम पूरा किया जा चुका। जल्द ही टेंडर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

हाल ही में नगर निगम ने खाताखेड़ी में अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कराया था। जिसके बाद खाताखेड़ी में जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था। जिसके बाद खाताखेड़ी में शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें वुड कॉर्विंग के लिए शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा। इसके साथ ही एक होटल भी बनाया जाएगा। जहां पर बाहर से आने वाले कारोबारियों के रहने की व्यवस्था होगी।

बस स्टैंड को बाहर कर बनाया जाएगा शॉपिंग कांप्लेक्स

अंबाला रोड स्थित बस स्टैंड को जल्द ही बाहर किया जाएगा। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। बस स्टैंड को बाहर करने के बाद बस स्टैंड की जमीन पर शॉपिंग मॉल और मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए परियोजना तैयार हो चुकी है।

जुबली पार्क में भी बनेगी पार्किंग

जुबली पार्क में बनने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। जुबली पार्क में पार्किंग बनने के बाद मार्केट में पार्किंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

वर्जन

शॉपिंग कांप्लेक्स और पार्किंग परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें