मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल

बेहट में तीन दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 16 March 2021 06:21 PM
share Share

बेहट में तीन दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मंगलवार को पुलिस नानौली मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने युवकों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की टांग में गोली लग गई, जिस पर वह गिर गया और उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सहारनपुर रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश अकरम पुत्र नोशाद निवासी गांव टोडरपुर थाना चिलकाना है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नम्बर की अपाचे बाइक बरामद हुई है। बदमाश के खिलाफ थाना चिलकाना और बेहट में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीन दिन पहले नानौली में ही लूट की घटना को भी अंजाम दे चुका है। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुठभेड़ के दौरान कोतवाली निरीक्षक राजकुमार शर्मा, एसआई पवन उज्जवल, जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, अजय गौड प्रभारी अभिसूचना विंग, अजब सिंह सर्विलांस सेल, कांस्टेबल बिट्टू कुमार व कपिल कुमार पुलिस टीम में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें