Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSix prisoners had passed the exam one failed five passed

छह बंदियों ने दी थी परीक्षा, एक फेल, पांच हुए पास

Saharanpur News - जिला कारागार में बंद बंदियों में पांच बंदियों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 27 June 2020 07:06 PM
share Share
Follow Us on

जिला कारागार में बंद बंदियों में पांच बंदियों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। तीन बंदियों ने इंटर और दो बंदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। खास बात यह है कि परीक्षा देने वाले ज्यादातर परीक्षार्थी बंदी गैंगस्टर हत्या जैसे मुकदमों में जेल में बंद हैं।

इस पर यूपी बोर्ड की परीक्षा में सहारनपुर के छह बंदियों ने आवेदन किया था। तीन बंदियों ने 12वीं और तीन से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। गाजियाबाद की जेल में सभी की परीक्षा कराई गई थी। सारिक निवासी बाढ़ीमाजरा गंगोह, नीटू निवासी हकीमपुरा देहात कोतवाली सहारनपुर व नितिन निवासी आख्खेपुर थाना सरधना मेरठ ने 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

उधर, लोकेश निवासी नानौता, मेहरबान निवासी गागलहेड़ी, शिवकुमार निवासी अंबेडकर कालौनी कुतुबशेर ने हाईस्कूल के लिए आवेदन किया था। इनमें से 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी बंदी पास हो गये हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में दो बंदी पास हुए हैं। जबकि एक बंदी फेल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें