Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSix died from Corona 287 were found infected

कोरोना से छह की जान गई, 287 संक्रमित मिले

Saharanpur News - जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से छह और लोगों मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में चार और निजी अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 20 May 2021 04:10 AM
share Share
Follow Us on

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से छह और लोगों मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में चार और निजी अस्पताल वी-ब्रोस में दो मौत कोरोना से हुई है। जबकि कोरोना के 287 नए केस मिले हैं। अब तक कोरोना से 414 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4806 पहुंच गई।

जिले में कोरोना ने लोगों की हालत खराब कर दी है। 20 अप्रैल के बाद एक कोई दिन नहीं गया जब कोरोना से मौत न हुई हो। हालात बेकाबू होते जा रहे है। बावजूद इसके लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन महिला समेत छह और लोगों ने दम तोड़ दिया है।

कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत का आंकडा नहीं रूक रहा है। यहां भर्ती दो महिला और दो पुरुषों को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया। पाजिटिव होने पर हाल ही में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। इसी तरह निजी अस्पताल वी-ब्रोस में भी कोरोना से दो मौत हुई है।

वहीं, बुधवार को कोरोना के 287 नए केस मिले हैं। जबकि 624 कोरोना से सही भी हुए हैं। कोरोना संक्रमित महानगर के अलावा, देवबंद, नकुड़, सरसावा, गंगोह, बेहट, नागल, नानौता के रहने वाले हैं।

-कोरोना से अब तक हुई 414 मौतें

कोरोना से अब तक जिले में 414 मौतें हो चुकी हैं। पहली लहर में 136 मौतें कोरोना से हुई थी, लेकिन अब दूसरी लहर में मौत का आंकडा लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि रोजाना आठ से 10 मौतें हो रही हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेजी से लोगों को मौत की नींद सुला रहा है।

-624 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग

बुधवार को कोरोना के 287 पाजिटिव मिले हैं। जबकि 624 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिन्हें कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज, फतेहपुर और होम आइसोलेट से डिस्चार्ज किया गया।

-वर्जन

बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हुई हैं। चार मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज और दो मौत वी-ब्रोस अस्पताल में कोरोना से मौत हुई हैं। जबकि 287 कोरोना के नए केस मिले हैं। 4806 एक्टिव केस बचें हैं। लोगों को कोरोना से बचने के बेहद सावधानी बरतनी होगी।

डा. बीएस सोढ़ी, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें