सर सैय्यद अहमद खान ने जगाई शिक्षा की अलख
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान के जन्मदिवस पर एसएस जूनियर हाई स्कूल में सर सैय्यद डे मनाया गया। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित...
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान के जन्मदिवस के मौके पर कस्बे की शिक्षण संस्था एसएस जूनियर हाई स्कूल में सर सैय्यद डे का आयोजन किया गया। जिसमें विचार गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को सर सैय्यद अहमद खान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। गुरुवार को कस्बे के सर सैय्यद जूनियर हाईस्कूल में सर सैय्यद डे पर आयोजित विचार गोष्ठी को युवा कांग्रेस नेता एडवोकेट हमज़ा मसूद ने कहा कि एएमयू के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान ने अंग्रेजों की गुलामी के समय मुस्लिमों में शिक्षा का अलख जगाने की मुहिम चलाई। कार्यक्रम को एम ए काजमी, मास्टर कय्यूम, शायर डॉक्टर साबिर टीपू सुलतान, सभासद सत्य प्रकाश रोहिला, मिर्ज़ा फजलुर्रहमान, शेख़ परवेज़ आलम, कामरेड शौकत अली ने भी संबोधित किया। हाजी कासिम, पीरु मियां, शिफ़ाउल मलिक, राजकुमार बिरला, अजय नौटियाल, जिशान, बासित अली, मुंशी सलामत, सभासद मुर्तजा राही, गुल्लू अली, तोकीर, अरशद मिर्ज़ा, मिर्जा मुजीब, अब्दुल खालिक, शमीम अख्तर, शकील एडवोकेट, हाजी तोकीर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।