हॉटस्पॉट क्षेत्र में खाद्य सामान की आपूर्ति को हो रही किल्लत
देवबंद। संवाददाता। गर में बने पांच क्वारंटीन सेंटरों में 290 में से अधिकांश ने पहला रोजा रखा। हालांकि प्रशासन ने उन्हें सहरी में ब्रेड और रसपीस के साथ दूध देने का दावा किया है। हालांकि उन्होंने...
नगर में बनाए गए दो हॉटस्पॉट और सीलबंद किए गए 19 क्षेत्रों में रमजान के पहले ही दिन नगर में बने पांच क्वारंटाइन सेंटर में 290 लोगों से अधिकांश ने पहला रोजा रखा। हालांकि प्रशासन ने उन्हें सहरी में ब्रेड और रसपीस के साथ दूध देने का दावा किया है। हालांकि उन्होंने माह-ए-रमजान में पढ़ी जानी वाली अपनी-अपनी तराबीह भी क्वारंटाइन सेंटरों में अदा की।
वहीं, नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों ने घरों में रोटी खाकर सहरी की। हालांकि शाम चार बजे तक शनिवार को हॉटस्पॉट और सीलबंद क्षेत्रों में फलों की स्पलाई नहीं हो सकी थी। लोग घरों से निकलकर लंबी गलियों से होते हुए दूसरे मोहल्लों में पहुंचकर फल और जरूरी सामान की खरीदारी की। हालांकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ज्यादा परेशानी खाद्य वस्तुओं को लेकर हैं। लॉकडाउन के चलते हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लोग माह-ए-रमजान में खाद्य आपूर्ति कराए जाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। हालांकि नगर में अब तक मोहल्ला खानकाह के दो अलग-अलग वार्डों के दो क्षेत्र हॉट स्पॉट बनाए गए हैं। जबकि आसपास के क्षेत्र सीलबंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।