Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsShocking Murder Husband Kills Wife with Tawa in Nakur

सनसनी : तवे से पत्नी के सिर में कई वारकर मार डाला

Saharanpur News - नकुड़ क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की तवे से हत्या कर दी। कहासुनी के दौरान इबने अली ने शहनाज के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 Oct 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

नकुड़। नकुड़ क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हो गई। कहासुनी के बीच पति ने तवे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। शोर सुनकर आए पड़ोसी ने आरोपी पकड़ने की कोशिश की तो उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद अन्य लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। नगर के मोहल्ला जोगियान में इबने अली अपनी पत्नी शहनाज(42), बेटी सोनम(13) और आलिया(12) के साथ रहता है। वह डेंटिंग, पेंटिंग का काम करता है। रविवार दोपहर ढाई बजे इबने अली खाना खा रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर उसकी पत्नी शहनाज से कहासुनी हो गई। इस बीच गुस्साए इबने अली ने पास में रखा रोटी बनाने का तवा उठाकर शहनाज के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे शहनाज की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मृतका की बेटियों ने शोर मचा दिया। इस पर पड़ोसी भी आ गए। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी इबने अली को पड़ोसी जमीर अहमद ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी तवे से हमला कर घायल कर दिया। हालांकि आरोपी को अन्य लोगों ने पकड़ लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पर सीओ एसएन वैभव पांडेय, कोतवाल अविनाश गौतम और सहारनपुर से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद वारदात करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

20 साल पहले हुई थी शादी

मृतका शहनाज कुरुक्षेत्र हरियाणा के ज्योतिसर की रहने वाली थी। उसकी शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। दोनों की तीन बेटियां है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बेटियों के सामने ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद दोनों बेटियां सदमे में है।

----------

वर्जन--

मोहल्ला जोगियान में एक व्यक्ति ने पत्नी की तवे से हमला कर हत्या की है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। -सागर जैन, एसपी ग्रामीण, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें