दीवाली पूजन के बाद भाई-बहन के शव मिले, तांत्रिक क्रिया की आशंका
देवबंद के गांव भायला में दीवाली पूजा के बाद एक ही परिवार के दो बच्चों के शव मिले। बच्चों की पहचान करण (11) और अवनी (9) के रूप में हुई। ग्रामीणों ने तांत्रिक क्रिया का आरोप लगाते हुए जाम लगाया। पुलिस...
देवबंद, (सहारनपुर) थाना देवबंद क्षेत्र के गांव भायला में गुरुवार रात दीवाली पूजन के बाद भाई-बहन का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों भाई-बहन मंदिर में दीपक जलाने जा रहे थे। सड़क के काफी दूर दोनों के शव पड़े मिले। आक्रोशित ग्रामीणों ने तांत्रिक क्रिया का आरोप लगाते हुए जाम लगाया। पुलिस ने खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
गुरुवार देर रात देवबंद बड़गांव मार्ग स्थित भायला गांव में सड़क किनारे एक ही परिवार के सगे भाइयों के दो बच्चों के शव पड़े मिले। बच्चों की पहचान देव सिंह के पुत्र करण (11) और उनके छोटे भाई बिट्टू की पुत्री अवनी उर्फ माही (09) के रुप में हुई। दीवाली की रात दो बच्चों के शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने तंत्र क्रिया का आरोप लगाते हुए गांव में जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर सीओ रविकांत पराशर और कोतवाली प्रभारी सुनील नागर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसपी ग्रामीण सागर जैन ने ग्रामीणों को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस तांत्रिक क्रिया से इंकार कर रही है, पुलिस हादसा बताते हुए किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होना बता रही है। दोनों बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने फिर से जाम लगा दिया। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा व सपा नेता कार्तिकेय राणा आदि ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सांत्वना दी।
---
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले को हत्या में दर्ज कराए जाने, मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने और घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। पुलिस देवबंद के भायला फाटक से बड़गांव तक लगे सभी सीसी कैमरों की जांच में जुटी है। पुलिस ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0-वर्जन--
मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया सड़क हादसा प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
सागर जैन, एसपी ग्रामीण, सहारनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।