फेयरवेल में आलराउंडर बने शिवानी, विजयंत व प्राची
Saharanpur News - शोभित विश्वविद्यालय के बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज विभाग ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जूनियर छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति और अन्य प्राध्यापकों द्वारा किया...

शोभित विश्वविद्यालय बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जूनियर छात्रों ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। शुभारंभ कुलपति प्रो. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह व डॉ. नवीन कुमार ने किया। कुलगीत गाया गया। छात्रों ने नृत्य, गीत व प्रहसन प्रस्तुती से समारोह को यादगार बना दिया। छात्र एवं छात्राओं ने म्यूजिकल चेयर, क्विज आदि का आनंद भी लिया। फेयरवेल विजेताओं एमएससी से सौरव व आकृति एवं हार्दिक व निकिता मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल रही। बीएससी से हर्ष बिंदल व श्रेयांशी क्रमशः मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल रहे। कार्यक्रम में ऑलराउंडर के खिताब से एमएससी मैथ से शिवानी, एमएससी (केमिस्ट्री) से विजयंत व प्राची को पुरस्कृत किया गया।
आयुषी अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, अनिमेष का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।