आयुर्वेद अक्षरारंभ में विद्यार्थियों को प्रेरित किया
शोभित विवि में बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयुर्वेद अक्षरारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकी जानकारी प्रदान करना और अभिभावकों को बेहतर...
गंगोह। शोभित विवि में बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयुर्वेद अक्षरारंभ कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बेहतर शिक्षा का अनुशासन प्रिय माहौल देने व तमाम अत्याधुनिक तकनीकी जानकारी देने के साथ ही अभिभावकों को बच्चों की बेहतर पढाई के लिए आश्वस्त किया। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि आयुर्वेद जीवन है और उन्होंने ने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपार संभावनाओं का चुनाव किया है। विद्यार्थियों को सफल होने के लिए उनमे सीखने की जिज्ञासा होना अनिवार्य है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विकास शर्मा, डायरेक्टर प्रो. देवेंद्र नरेन, निधि शेखर, कुलपति डॉ रणजीत सिंह, प्रो. विनोद त्यागी, मेजर जनरल सुनील चंद्रा, कुलसचिव डॉ. महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।