मास्क और सेनेटाइजर बांटे
विश्वकर्मा समाज कल्याण के तत्वावधान में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए बाजार में राहगीरों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। उन्होंने सभी से दो...
छुटमलपुर। विश्वकर्मा समाज कल्याण के तत्वावधान में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए बाजार में राहगीरों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। उन्होंने सभी से दो गज की दूरी का पालन करने की अपील भी भी।
कस्बे की संस्था विश्वकर्मा समाज कल्याण के रविंद्र धीमान एवं एसओ मनोज चौधरी की अगुवाई में कंटूराम धीमान, प्रमोद धीमान, कबूल सिंह धीमान, दिनेश धीमान, नीरज धीमान, अरविंद, अशोक कुमार आदि ने कस्बे में कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया। एसओ मनोज चौधरी ने कहा कि कोरोना एक महामारी है इससे बचाव को सतर्कता जरूरी है। कहा कि कोरोना से बचने के लिए बेवजह घरों से ना निकले जब भी बाजार में समान लेने जाए तो मास्क जरूर पहने। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी ही कोरोना को हराने के मूलमंत्र है। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र धीमान ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी से कोरोना वेक्सीन लगवाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।