मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव पर शाकभाजी से सजाया मंदिर
Saharanpur News - मां शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव पर वैष्णो देवी धाम में जन कल्याण यज्ञ और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर को सजाने के साथ विशेष पूजा की गई। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कई लोगों ने भाग...
मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव पर वैष्णो देवी धाम में जन कल्याण यज्ञ सहित कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर को शाक-भाजी से सजाने के साथ ही विशेष पूजा की गई और विकास मुरारी लाल बजाज, सुशील आदि द्वारा आरती उतारी गई। रात्रि में आयोजित भजन संध्या व जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुरारी लाल, बृज भूषण, विशाल, सागर शर्मा, सुशील पाहूजा, शंकर पाहवा, संजय पांचाल, सुरेंद्र गर्ग आदि का योगदान रहा। बाला जी धाम पर भी शाकंभरी जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भजन-कीर्तन में महिलाओं की भागीदारी रही। महंत सुशील शर्मा, बलवंत मलिक, बिजेंद्र शर्मा, विवेक कुमार, जय सिंह आदि रहे। महादेव कुटी व महल तला देवी मंदिर पर भी आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।