घने कोहरे मे डंपर व ट्रक की टक्कर में एक घायल
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण डंपर और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। ट्रक चालक मौके से फरार हो...
रामपुर मनिहारान मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण डंपर व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
चुनहेटी चौकी के अंतर्गत हाइवे पर ट्रक चालक ट्रक को हाइवे कट से मोड़ रहा था। कि उसी दौरान घने कोहरे के कारण एक डंपर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे डंपर चालक विशाल गांव कपूरी थाना नकुड़ डंपर व ट्रक के बीच में फंस गया। सूचना पर घटना स्थल पर मय फोर्स पहुंचे चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक व डंपर को अलग कराकर विशाल को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि डंपर व ट्रक की टक्कर में डंपर चालक घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।