मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के हॉस्टल में घुसकर रैगिंग
Saharanpur News - पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर बैच के छात्रों ने जूनियर बैच के छात्रों के हॉस्टल में घुसकर रैगिंग की। रैगिंग कमेटी की सूचना पर सीनियर्स मौके से भाग गए। जूनियर्स ने प्रिंसिपल से कार्रवाई...

सरसावा। पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार देर रात सीनियर बैच के छात्रों ने जूनियर बैच के छात्रों के हॉस्टल में घुसकर रैगिंग कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रैगिंग कमेटी को देकर सीनियर बैच के छात्र वहां से भाग गए। पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे वर्ष 2021, 22 व 2023 बैच के सीनियर छात्र मंगलवार देर रात जूनियर बैच वर्ष 2024 के हॉस्टल में घुस गए। तथा जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की। इसकी सूचना वार्डन को लगी तो वे रैगिंग कमेटी के सदस्यों को लेकर हॉस्टल की ओर दौड़ पड़े। इसकी भनक लगते ही रैगिंग कर रहे सीनियर छात्र मौके से फरार हो गए। हालांकि रैगिंग कमेटी के सदस्यों ने वहां घूम रहे सीनियर बैच के छात्रों से पूछताछ की, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे सके। सीनियर बैच के छात्रों द्वारा जूनियर बैच के छात्रों के साथ रैगिंग की घटना से मेडिकल कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया। जूनियर छात्रों ने बुधवार को प्रिंसिपल से मिलकर रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एंटी रैगिंग कमेटी को जांच सौंपी है।
---
उपद्रवी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई : प्राचार्य डॉ. सुधीर राठी
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर राठी ने बताया कि रैगिंग करने वाले छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। एंटी रैगिंग कमेटी को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीनियर बैच के छात्रों को नोटिस जारी कर अपने अभिभावकों को तत्काल कॉलेज में बुलाने के निर्देश दिए। ताकि माता-पिता को भी पता चल जाए की उनके बच्चे पढ़ाई करने के अलावा क्या-क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषी छात्रों के खिलाफ छात्रावास से निष्कासन की कार्रवाई भी की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।