Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरSeminar on Banking Products and Cyber Fraud Awareness for Railway Pensioners in Saharanpur

पेंशनर्स को बैंक सुविधा व ऋण योजना की जानकारी दी

सहारनपुर में रेलवे पेंशनर्स समाज संस्था कार्यालय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के उपप्रबंधक संजय सिंह तोमर ने बैंकिंग प्रोडक्ट्स और साइबर फ्रॉड के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 23 Nov 2024 11:06 PM
share Share

सहारनपुर शनिवार को रेलवे पेंशनर्स समाज संस्था कार्यालय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक शाखा उपप्रबंधक संजय सिंह तोमर ने बैंकिंग प्रोडक्ट एवं साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए। पेंशनर्स को बैंक सुविधा, ऋण योजना एवं जीवन बीमा कवर करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जानकारी देते हुए बताया कि किसी अजनबी व्यक्ति द्वारा की गई कॉल या भेजी गयी लिंक और एप से किसी भी प्रकार के लालच में ना आए। इस अवसर पर फील्ड ऑफिसर विजेंद्र सिंह, रिलेशनशिप मैनेजर मुकेश कुमार, आरके धीगड़ा, अशोक शर्मा, स्वतंत्र भारद्वाज, अजीत सिंह राणा, जेएन शर्मा आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रकाश शर्मा व संचालन एनएस चौहान ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें