आईसीयू में भर्ती कर ही मरीज को चढ़ाए खून: डॉ धर्मा
सहारनपुर आईएमए भवन में एनीमिया पर सेमिनार आयोजित किया गया। चिकित्सकों ने खून की कमी वाले मरीजों के इलाज पर चर्चा की। डॉ धर्मा चौधरी ने बताया कि खून चढ़ाने से पहले सभी जांचें जरूरी हैं और आईसीयू में...
सहारनपुर आईएमए भवन में गुरुवार को एनीमिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों से आए चिकित्सकों ने विचार व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया पेश की। साथ ही चिकित्सकों को खून की कमी वाले मरीजों का बेहतर ढंग से ईलाज करने के लिए प्रेरित किया।
सेमिनार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ धर्मा चौधरी ने कहा कि खून चढ़ाने से पहले सभी प्रकार की जांच कर लेना सही रहता है। मरीज में खून बढ़ाने के लिए आयरन का इंजेक्शन केवल आईसीयू सेटअप में ही देना चाहिए। क्योंकि कई बार एलर्जीक रिएक्शन होने की संभावना रहती है। मरीज को आईसीयू में ही भर्ती करके खून चढ़ाना चाहिए। क्योंकि ऐसे मरीजो में हार्ट फेल का खतरा बना रहता है। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने कहा कि खून की कमी में लापरवाही बरतने से अनीमिया में लीवर व दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं। इसीलिए खून की कमी वाले मरीजों को समय-समय पर आवश्यक जांच करा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ नरेश नोसरान, सचिव डॉ महेश चंद्रा ने आगामी वर्ष में संगठन के होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर आईएमए कोषाध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल, डॉ मनदीप सिंह, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ रविकांत निरंकारी, डॉ गुनिता जैन, डॉ ननिता चंद्रा, डॉ रेनू सिंघल, डॉ अंकुर उपाध्यय, डॉ प्रशांत खन्ना और डॉ संजीव मिगलानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।