सेनेटाइजेशन न होने पर एसडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी

एसडीएम हिमांशु नागपाल ने तहसील क्षेत्र के नगरीय या ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाजीटिव के घर के आसपास तत्काल सेनेटाइजेशन नहीं कराने पर संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 12 May 2021 03:22 AM
share Share

नकुड़। एसडीएम हिमांशु नागपाल ने तहसील क्षेत्र के नगरीय या ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाजीटिव के घर के आसपास तत्काल सेनेटाइजेशन नहीं कराने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मंगलवार को एसडीएम हिमांशु नागपाल ने इस आशय की सूचना जारी करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र में यदि कहीं भी कोई कोरोना पाजीटिव होता है तो उसके घर व घर के आसपास तत्काल सेनेटाइजेशन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यदि किसी कोरोना पाजीटिव के घर के आसपास सेनेटाइजेशन नहीं किया गया है तो तहसील कंट्रोल रूम में दूरभाष नं. 11313-242010 या उनके मोबाइल नंबर 9454416973 पर इसके लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कोरोना पाजीटिव के घर व आसपास सेनेटाइजेशन नहीं कराने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें