एसडीएम ने पकड़े दो खनन से भरे ट्रक किया सीज
Saharanpur News - ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने देर रात हरियाणा की ओर से हो रहे खनन को रोकने के लिए खुद छापेमारी की। छापेमारी होते देख रेत खनन माफियाओं में...
सरसावा। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने देर रात हरियाणा की ओर से हो रहे खनन को रोकने के लिए खुद छापेमारी की। छापेमारी होते देख रेत खनन माफियाओं में खलबली मच गई। एसडीएम ने दो रेत खनन से भरे ट्रक मौके से पकड़ कर सीज कर दिए।
ज्वाईंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम नकुड हिमांशु नागपाल ने अपनी टीम लेकर शाहजहांपुर पुलिस चौकी के पास रुक गए। जहां उन्होंने हरियाणा की ओर से लगातार हो रहे रेत खनन पर लगाम लगाने की कोशिश की, तो हरियाणा की ओर से रेत खनन से भरे आ रहे दो ट्रक दिखाई दिए। उन्होंने दोनों ट्रकों के चालकों से जरूरी कागजात दिखाने की बात कही तो वह जरूरी कागजात नहीं दिखा पाए इसके चलते एसडीएम ने दोनों रेत से भरे ट्रक सीज करते हुए थाना पुलिस को सौंप दिए।उन्होंने कहा कि इस सप्ताह अवैध खनन से संबंधित 15 वाहनों को पकड़कर उन पर कार्यवाही की गई है तथा आने वाले समय में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।